作词 : Satyajeet Jena 作曲 : Satyajeet Jena हो... हो... हो... हो... हो... हो... चाहूँगा मैं तुझे हरदम तु मेरी ज़िन्दगी माँगू रब से तेरी खुशियाँ ये मेरी बंदगी चाहूँगा मैं तुझे हरदम तु मेरी ज़िन्दगी माँगू रब से तेरी खुशियाँ ये मेरी बंदगी जुनून मेरा तुझे पाना संग जीना संग मरना यही है दिल्लगी ओ मेरे सनम मेरे हमदम चाहता रहूँ जनम जनम ओ मेरे सनम मेरे हमदम चाहता रहूँ जनम जनम · संगीत · तुम्हे देखे बिना सारा जग सुना मुनकिन नही है तेरे बिना जीना सोचता हूँ पल पल तेरी ही बातें ना कटे ये दिन मेरा ना कटे ये रातें जुनून मेरा तुझे पाना संग जीना संग मरना यही है दिल्लगी ओ मेरे सनम मेरे हमदम चाहता रहूँ जनम जनम मेरे सनम मेरे हमदम चाहता रहूँ जनम जनम हाँ... हाँ... हाँ...हाँ... हाँ... हाँ... मुझको पता है मुश्किल है मिलना दुश्मन बनेगा सारा ज़माना तुम साथ दो अगर फिकर किस बात की तु जो नही तो ज़िन्दगी क्या काम की जुनून मेरा तुझे पाना संग जीना संग मरना यही है दिल्लगी ओ मेरे सनम मेरे हमदम चाहता रहूँ जनम जनम ओ मेरे सनम मेरे हमदम चाहता रहूँ जनम जनम