मेरी पहली मोहब्बत है मेरी पहली ये चाहत है मेरी इतनी सी हसरत है गले लग जा न जा तेरी बाँहों में राहत है तेरी ज़ुल्फों में जन्नत है मेरी इतनी सी हसरत है गले लग जा न जा सुलगे-सुलगे बदन हैं उलझे-उलझे से मन हैं बढती जाती है तन की प्यास बहकी-बहकी हैं रातें महकी-महकी हैं सासें रहना-रहना तू दिल के पास ~ संगीत ~ हो, तू अगर सामने हो कैसे मैं खुद को रख पाऊं होश में डरता है दिल खता ये कर बैठे ना मोहब्बत के जोश में तू अगर सामने हो कैसे मैं खुद को रख पाऊं होश में डरता है दिल खता ये कर बैठे ना मोहब्बत के जोश में बदला-बदला है मौसम पिघला-पिघला है योवन जागे-जागे हैं अब एहसास बहकी-बहकी हैं रातें महकी-महकी हैं सासें रहना-रहना तू दिल के पास ~ संगीत ~ मेरे जज़्बों की जो भी हालत है वो समझ लो ना बिन कहे हो, इन लबों से कहो जो अरमान हैं बरसों ये होंठ चुप रहे हो, मेरे जज़्बों की जो भी हालत है वो समझ लो ना बिन कहे इन लबों से कहो जो अरमान हैं बरसों ये होंठ चुप रहे ठंडी-ठंडी अगन है मिठी-मिठी चुभन है जुड़ती-छुड़ती है तुझसे आस बहकी-बहकी हैं रातें महकी-महकी हैं सासें रहना-रहना तू दिल के पास ~ संगीत ~ तेरी बाँहों में राहत है तेरी ज़ुल्फों में जन्नत है मेरी इतनी सी हसरत है गले लग जा ना जा